बरेली। पीड़ित परिवार के आरोप अगर सही हैं तो बरेली में पुलिस की अपराधियों पर खास मेहरबानी की वजह से मुस्लिम छात्रा की जान पर बन आई है। कॉलेज गर्ल की ही कौम का जीशान रेप की नियत से घर में घुसकर छेड़छाड़ कर उसके कपड़े नोंच चुका है। मीरगंज थाने में जैसे तैसे पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट तो दर्ज हो गई लेकिन उसके बाद पुलिस ने विशेष कृपा बरसाकर अभियुक्त और उसके भाई को तीन दिन थाने में मेहमानबाजी कराकर छोड़ दिया। हमलावर अब छात्रा पर एसिड अटैक की धमकी दे रहे हैं। दहशत में वह कॉलेज तक नहीं जा रही। पीड़िता ने एसएसपी से इंसाफ और सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पीड़िता छात्रा बरेली में थाना मीरगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और कस्बे के कॉलेज में पढ़ती है। उम्र उसकी 16 साल है। मंगलवार को पुलिस अफसरों से न्याय की गुहार करने पहुंची छात्रा ने ‘HNI’ को बताया कि उसके गांव में रहने वाला दबंग परिवार का जीशान और उसका भाई अरबाज कॉलेज आते-जाते उससे छेड़खानी करते थे। कहीं भी रास्ते में रोककर उससे अश्लील करते थे। विरोध और शिकायत करने पर उसे तेजाब डालकर चेहरा बिगाड़ने की धमकी देते थे।
पीड़िता के अनुसार, 30 सितंबर को मौका पाकर छात्रा के घर में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसके कपड़े नोंच लिए। चीख-पुकार सुनकर मां-बाप पहुंचे तो जीशान और उसके भाई अरबाज ने मारपीट की और हत्या की धमकी देकर चले गए। छात्रा के पिता ने जीशान और अरबाज के खिलाफ मीरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इससे दबंग परिवार दुश्मनी मान गया। जीशान-अरबाज के पिता बाबू मंसूरी ने पीड़ित परिवार को पुलिस में रिपोर्ट लिखाने का बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।
छात्रा और उसके परिवार का कहना है कि थाना मीरगंज पुलिस जीशान और अरबाज को पकड़कर थाने ले गई और तीन तक उनको यूं ही बगैर कार्रवाई के थाने में बिठाए रखा। जांच अधिकारी दरोगा ने पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराने के नाम पर 5 हजार रुपये भी ऐंठ लिए। इसके बाद भी विवेचक पीड़िता पर बयान बदलने को दबाव बनाता रहा। बाद में पता लगा कि पुलिस ने 3 अक्टूबर को बगैर कार्रवाई के ही दोनों आरोपियों को थाने से छोड़ दिया।
छात्रा का कहना है कि कार्रवाई न होने से जीशान-अरबाज के हौसले और बढ़ गए हैं और परिवार पर जबरन समझौते को दबाव बना रहे हैं। धमकी दे रहे हैं कि समझौता नहीं किया तो लड़के चेहरे पर तेजाब उड़ेलकर उसे कहीं का नहीं छोड़ेंगे। वे लोग खुलेआम तेजाब की बोतल लेकर घूम रहे हैं। इससे परिवार बहुत डरा हुआ है। छात्रा मारे दहशत के कॉलेज तक नहीं जा रही है। छात्रा ने अफसरों से अपराधियों से सांठगांठ रखने वाले दरोगा पर कार्रवाई के साथ इंसाफ की मांग की है। देखना ये है कि बरेली पुलिस के आला अधिकारी छात्रा की शिकायत पर क्या कार्रवाई करते हैं ? अपराधियों से पुलिस की मिलीभगत और शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही को लेकर बरेली के मौजूदा एसएसपी अनुराग आर्या कड़ी कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं। दर्जनों पुलिसकर्मियों को वह निलंबित-लाइन हाजिर कर चुके हैं। मीरगंज प्रकरण में उनका एक्शन क्या होता है, इस पर सबकी निगाहें हैं।