बरेली के आंवला में एक अजीब मामला सामने आया। बदायूं मार्ग स्थित एलपीएस मेडिकल कॉलेज के पास कुछ युवतियां राहगीरों को रोककर जबरन पैसे वसूल रही थीं।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची उप निरीक्षक पूजा गोस्वामी ने देखा कि मौके पर भीड़ जमा थी और लोगों में कहासुनी हो रही थी। पुलिस ने युवतियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे नहीं मानीं और राहगीरों पर आरोप लगाती रहीं।पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी युवतियों को हिरासत में ले लिया। पकड़ी गई युवतियों की पहचान उर्मी, नीतू बारोड, कुसुम, अंजली, सुनीता, रीना, मनीषा, पूनम बारोड और टीना के रूप में हुई। ये सभी गुजरात के अहमदाबाद जिले के बटवा थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर की रहने वाली हैं। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है।
© 2024 hindunewsofindia.com