बरेली में शनिवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम पर उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम बरेली कॉलेज मैदान और अर्बन हाट में आयोजित हुए, जहां राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने सुबह करीब छह बजे भगवान धन्वंतरि और योग प्रवर्तक पतंजलि के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, महापौर डॉ. उमेश गौतम, विधायकगण, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अभिषेक सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के साथ-साथ सभी अतिथियों ने योगाभ्यास किया।
पुलिस लाइन में भी हुआ योगाभ्यास
पुलिस लाइन में एडीजी रमित शर्मा, डीआईजी, एसएसपी, एसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने योग में भाग लिया।
मदरसों में भी किया गया योग
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भी मदरसों के छात्रों के साथ योग किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग को धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए, बल्कि इसे नियमित रूप से करने से शरीर स्वस्थ रहता है।
प्रतियोगिता विजेताओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने 16 जून तक आयोजित स्लोगन, योगासन, निबंध, योग चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया।
अलग-अलग स्थलों पर जुटे हजारों लोग
बरेली कॉलेज मैदान में लगभग 3,000 और अर्बन हाट में 400 लोगों ने योगाभ्यास किया। इसके अलावा जिले के सभी अस्पतालों, ग्राम पंचायतों, शिक्षण संस्थानों, आवासीय सोसायटीज और अन्य स्थानों पर भी योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
ये रहे अन्य अतिथि
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, नोडल अधिकारी सौरभ बाबू समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।