बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को लूट व छिनैती की घटनाओं में वांछित चल रहे दो शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, ₹4300 नकद, तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद हुआ है।पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि दो बदमाश एक मोटरसाइकिल से जा रहे हैं जिनके पास अवैध हथियार हैं। पुलिस ने हाईवे पर घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी अवधेश सिंह घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरा आरोपी विष्णु को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपयों के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस, एक चाकू, लूटी गई मोटरसाइकिल और ₹4300 नकद बरामद हुए हैं। इन पर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपयों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
© 2024 hindunewsofindia.com