बरेली में नगर निगम की दुकानों का किराया 12 गुना बढ़ाए जाने की सूचना से नाराज़ व्यापारियों ने सोमवार को नगर निगम परिसर में प्रदर्शन किया। सपा के वरिष्ठ नेता राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने महापौर डॉ. उमेश गौतम को ज्ञापन सौंपकर बढ़े हुए किराए को वापस लेने की मांग की व्यापारियों का कहना है कि वे पिछले 70 वर्षों से नगर निगम की दुकानों में वैध रूप से व्यापार कर रहे हैं और नियमित रूप से निर्धारित किराया जमा करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में नगर निगम के एक निरीक्षक ने उनकी दुकानों पर आकर किराया 12 गुना बढ़ाने की बात कही, जिससे सभी व्यापारी आक्रोशित हैं।प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किराया बढ़ोतरी का फैसला वापस नहीं लिया गया तो वे सभी अपनी दुकानें बंद कर उसमें ताला लगा देंगे और चाबियां नगर निगम में जमा कर देंगे।महापौर को सौंपे गए ज्ञापन में व्यापारियों ने अनुरोध किया है कि नगर निगम पूर्व निर्धारित किराया ही वसूल करे, ताकि वर्षों पुराना उनका व्यवसाय प्रभावित न हो।इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
© 2024 hindunewsofindia.com