बरेली मे सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रामगंगा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे ट्रैक के किनारे खुदाई कर रहे मजदूरों को एक पुराना मोर्टार बम दिखा। घटना कल देर रात करीब एक बजे की है। मजदूर मिट्टी डालने के लिए खुदाई कर रहे थे तभी यह बम मिला। बम देखकर मजदूर घबरा गए सूचना मिलते ही सुभाषनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और आर्मी की बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर बम को सुरक्षित तरीके से डिस्पोज कर नष्ट कर दिया।स्थानीय पुलिस के अनुसार बरामद बम काफी पुराना है। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में अंग्रेजों के समय का एक पुराना बम मिल चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बम भी उसी काल का हो सकता है।एसएसपी ने बताया कि रामगंगा क्षेत्र से बरामद मोर्टार बम को आर्मी की मदद से नष्ट किया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है
© 2024 hindunewsofindia.com