बरेली। शहर को स्वच्छ और बीमारियों से मुक्त बनाने की दिशा में बरेली नगर निगम ने मंगलवार को “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान की शुरुआत कर दी। इस अभियान की सबसे खास बात रही कि नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य खुद झाड़ू और फावड़ा लेकर सफाई करने मैदान में उतरे।उन्होंने सिटी स्टेशन के सामने विनायक हॉस्पिटल से लेकर श्मशान भूमि फाटक तक सड़क किनारे और नालियों की सफाई की, जिससे शहरवासियों को साफ संदेश मिला कि स्वच्छता सिर्फ आदेशों से नहीं, उदाहरण से फैलती है। आयुक्त के हाथों में सफाई उपकरण देखकर राहगीर और दुकानदार भी चकित रह गए।नगर आयुक्त ने मौके से ही अपील की कि लोग अपने घर और मोहल्ले को साफ रखें, ताकि मच्छरजनित बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि नगर निगम का अकेले प्रयास काफी नहीं, जब तक हर नागरिक इसमें भागीदारी न करे।निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर आयुक्त ने लापरवाही पर सख्ती दिखाते हुए एक सफाई नायक और चार सफाईकर्मियों को नोटिस थमा दिया। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि जो जिम्मेदारी नहीं निभाएगा, उस पर कार्रवाई तय है।
© 2024 hindunewsofindia.com