बरेली। कॉलेज-कोचिंग आती-जाती बेटियों पर बुरी नजर रखने वाले गुंडे को बरेली पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया कि कानून का पाठ उसे हमेशा याद रहेगा। लोफर मुसब्बिर कोचिंग से लौटती छात्रा से सड़क पर छेड़खानी करने के बाद भागा था, लेकिन पूरी घटना सीसीटीवी में कैद होने से अपराधी बेनकाब हो गया। एसएसपी अनुराग आर्या ने मवाली की तलाश में पुलिस के साथ एसओजी को भी जुटा दिया।
सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस ने कुछ ही घंटे के अंदर शोहदे मुसब्बिर की घेराबंदी कर ली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र में मठ कमलनयनपुर का रहने वाला आवारा युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई और पकड़ा गया। पुलिस ने केस दर्ज कर उस पर कानूनी शिकंजा कस दिया है। पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया मुसब्बिर दूध बेचने का काम करता है और इलाके में लोफरगीरी को लेकर खासा बदनाम है। अक्सर वह बाइक से फर्राटा भरते हुए गुंडई करता नजर आता था। एक दिन पहले मुसब्बिर ने गांधीपुरम फेस-2 कालोनी में कोचिंग से घर लौट रही छात्रा से छेड़खानी की थी और मौके से भाग निकला था। परेशान छात्रा ने घर जाकर आपबीती सुनाई तो परिवार ने पूरे मामले में थाना इज्जतनगर पुलिस को अवगत कराया था।
पुलिस ने कुछ ही घंटों में गुंडे पर कसा शिकंजा
घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान की। वीडियो वायरल होते ही लोगों में आक्रोश की लहर दौड़ गई थी। हर कोई अपराधी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहा था। CCTV फुटेज के आधार पर सक्रिय हुई इज्जतनगर पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर कुछ ही घंटों में आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर ली। घेराबंदी के दौरान पुलिस को देख कर मुस्सब्बिर भागने की कोशिश करने लगा और इस दौरान उसने पुलिस पर फायर भी किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह मौके पर धर लिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई की हर नागरिक मुक्त कंठ से सराहना कर रहा है। सीओ पंकज श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि मुठभेड़ में मुसब्बिर के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।