बरेली। अच्छे शिक्षण के लिए प्रारंभिक जानकारी आवश्यक इस पर ध्यान केंद्रित करते हुए विद्या भारती विद्यालय गंभीरता से विचार कर रहा है इसी क्रम में सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग बरेली में आचार्यों का सभी प्रमुख विषयों का अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ, जिसमें गणित विषय को रुचिकर किस तरह बच्चों के दिल में उतारा जाए इस पर बसंत लाल जी ने विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और गणित को खेल-खेल में सीखने पर महत्व दिया।
मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अंग्रेजी प्रशिक्षण में रामकिशोर जी ने व्याकरण पर जोर देते हुए भैया बहनों को समझाने की प्रक्रिया पर ध्यान देने को कहा । प्रमुख विषय हिंदी के प्रशिक्षण में रामेश्वर जी ने अक्षरों की बनावट सुंदर कैसे हो सकती है, इस पर महत्व डाला साथ ही मात्राओं का ज्ञान सभी को सरल रूप से कैसे आ सकता है, इस पर अपने विभिन्न आयाम की चर्चा की विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने विषयों के अभ्यास वर्ग पर पर बताते हुए कहा इन अभ्यास वर्गों से हमारी न्यूनताएं पूरी होती हैं और छात्र-छात्राओं क विकास के लिए मार्ग खुलता है। इस अवसर पर नीलम मिश्रा, पूनम कश्यप, अजय पाल, देवेंद्र शुक्ला, संजीव उपाध्याय ,नितिन प्रजापति, सौरभ, सहित पूरा आचार्य परिवार उपस्थित रहा।