बरेली में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित आई एम ए हाल में आरक्षण दिवस एवम् संविधान मान स्तंभ के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बदायूं के सांसद आदित्य यादव ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी द्वारा पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के रोजगार और शिक्षा को खत्म करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां पर पीडीए के लोग हैं, वहां के स्कूल बंद किए जा रहे हैं।अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने कहा कि “आरक्षण सामाजिक न्याय का सिद्धांत है। जिसे डॉ अम्बेडकर जी ने दिया, संविधान को कमजोर करने की कोई भी कोशिश न करे।महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा, “आरक्षण दिवस हक और बराबरी की लड़ाई का प्रतीक है। संविधान को कमजोर करने वाली ताकतों को समाजवादी पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।विधायक शहजिल इस्लाम ने अपने संबोधन में कहा, “संविधान केवल एक किताब नहीं, बल्कि वंचित समाज की ताकत है। आज जब आरक्षण पर हमले हो रहे हैं, तब समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती से इसकी रक्षा में खड़ी है।पूर्व विधायक आर.के. शर्मा ने कहा, “जो लोग आरक्षण और संविधान को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं, वे भारत की आत्मा को चुनौती दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी उनका लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी।”पूर्व विधायक विजयपाल सिंह और पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने कहा, “हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि आरक्षण के अधिकारों पर कोई आंच नहीं आने देंगे। बाबा साहब की विचारधारा को जमीनी स्तर तक पहुंचाना ही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
कार्यक्रम का संचालन जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, शामिल हुए।जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह यादव, बृजेंद्र यादव चौधरी, मनोहर पटेल अंबेडकर वाहिनी सुरेंद्र सोनकर समर्थ मिश्रा, कदीर अहमद, डॉ देवेंद्र सिंह यादव,डॉ अनीस बेग, दीपक शर्मा,राजेश मौर्य,दिनेश यादव, हरिशंकर यादव,सूरज यादव,ई अनीस अहमद, शशि चंद्रा , डॉ जीराज, मुकेश मिश्रा,ब्रजेश श्रीवास्तव, सतेंद्र श्रीवास्तव,पुरुषोत्तम गंगवार, नरोतम दास मुन्ना स्मित यादव,सरताज गजल अंसारी, श्याम वीर यादव, मोहित भारद्वाज ,रामवीर दिवाकर यशवीर यादव, संजय वर्मा, सुनील सागर,नमी सरन , राजवीर यादव,,छेदलाल दिवाकर, डॉ ब्रह्म स्वरूप सागर, नसीर रजा,नसीम उर रहमान,अनिल गंवार,सुरेश गंगवार, बलराम यादव,इंद्रपाल यादव,शकील सैफी,गौरव सक्सेना,आरिफ कुरैश,अलीम खा सुल्तानी,पन्ना लाल साहू,शशि चंद्रा,राजेश्वरी यादव,मीना सागर,जितेंद्र मुंडे, द्रोण कश्यप,संजीव कश्यप,ऋषि यादव,दिलीप बाल्मीकि,रेहान खान,नाजिम कुरैशी नितिन कश्यप, जमुना प्रसाद मौर्य, सोमपाल प्रजापति, ओमप्रकाश मौर्य, वीना गौतम, पुष्पा मौर्य, गुड़िया, और हुरिया खान सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
© 2024 hindunewsofindia.com