बरेली में ड्रोन चोरों की अफवाहों के बीच भीड़ ने नेपाल की युवती को खंभे से बांधकर पीटा, रात में फोन पर बात कर रही थी नेपाल की रहने वाली सुस्मिता शालू उर्फ काजल, मोहल्ले वालों ने चोर समझकर घेराबंदी कर ली, युवती से छत से कूदी तो उसके पैर में चोट लगी, घायल युवती को लोगों जमकर पीटा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी, युवती का अस्पताल में चल रहा इलाज, थाना किला के मोहल्ला बारादरी का मामला, दो दिन पहले थाना भोजीपुरा क्षेत्र में अजनबी व्यक्ति की लोगों ने पीटकर हत्या कर दी थी, जिले में इस तरह चोर समझकर कई अंजान और मनोरोगी लोगों से मारपीट की जा चुकी है, अफवाहों पर भरोसा न करने को लेकर पुलिस लगातार अपील जारी कर रही है और अफवाहें फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दे रही है, लेकिन लोग हैं कि समझ ही नहीं रहे।एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।
© 2024 hindunewsofindia.com