बरेली जिलाधिकारी ने आज बस स्टेशनों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रतिभाग किया। इस दौरान विभिन्न बस स्टेशनों के निर्माण हेतु भूमि हैंडओवर की स्थिति, कार्यों की अद्यतन प्रगति एवं आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए तथा जिन स्थलों पर भूमि हैंडओवर की प्रक्रिया लंबित है, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए। साथ ही निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए गए।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि समयबद्ध ढंग से बस स्टेशनों का निर्माण सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन को बेहतर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। बैठक में परिवहन विभाग, निर्माण निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
© 2024 hindunewsofindia.com