बरेली। यूपी के बरेली में हिन्दूवादी संगठनों ने पब्लिक की मदद से पार्क में लड़की से अश्लील हरकतें कर रहे शाहनवाज नामक युवक को पकड़ा है। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी पहले अपना नाम पवन बता रहा था मगर पूछताछ में उसके मुस्लिम समुदाय का होने की बात सामने आई। हिन्दू संगठन कथित रूप से मामला लव जिहाद से जुड़ा बता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र में गंगाशील हास्पिटल के सामने सार्वजनिक पार्क है, जिसमें अक्सर लोग टहलने को पहुंचते हैं। स्थानीय लोगों ने पार्क के एक हिस्से में अजनबी युवक को लड़की के साथ अश्लील हरकतें देखा तो हंगामा मच गया। देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई और आरोपी युवक को दबोच लिया। युवती ने बताया कि युवक ने उसको अपना नाम पवन बताया था। पूछताछ में पता लगा कि हिन्दू नामधारी युवक मुस्लिम समुदाय का है और उसका असली नाम शाहनवाज है।
मामले की जानकारी होते ही आजाद हिन्दू सेना के अध्यक्ष अमित राठौर, गौतम कश्यप, जिलाध्यक्ष गौरक्षा प्रकोष्ठ, विनोद मिश्रा प्रदेश प्रभारी, रविशंकर राष्ट्रीय महासचिव, जितेन्द्र शर्मा र्मीडिया प्रभारी, रवि सक्सेना, शिवम श्रीवास्तव, शनि शर्मा, मयंक जौहरी, शिवा यादव, चिंकी बाल्मीकि, शिवा कश्यप बारादरी थाने पहुंच गए और कोतवाली इंस्पेक्टर से मिलकर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।
आजाद हिन्दू सेना के अध्यक्ष अमित राठौर ने कहा है कि मामला सीधे तौर पर लव जिहाद से जुड़ा है। बरेली में इस तरह के षड्यंत्र लगातार सामने आ रहे हैं। कलावा-तिलक की आड़ में पहचान छिपाकर जिहादी हिन्दू लड़कियों को तरह-तरह से टार्गेट कर रहे हैं। पकड़ा गया शाहनवाज ने भी हिन्दू युवती को अपना नाम पवन बताया था मगर पूछताछ में सच सामने आया। पहले युवक एक ऑफिस में युवती के साथ काम करता था और वहां से जॉब छोड़ने के बाद भी उसके पीछे पड़ा था। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, मामले में थाना बारादरी पुलिस को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।