बरेली। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का बरेली दौरा तय हो गया है। महामहिम 30 जून को बरेली में आयोजित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के 11वां दीक्षांत समारोह में मुख्य मेहमान होंगी और वेटनेरी रिसर्च के मेधावियों को मैडल से नवाजेंगी। राष्ट्रपति भवन से कार्यक्रम को मंजूरी मिलते ही आईवीआरआई और बरेली प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
स्वामी विवेकानंद सभागार में होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए आईवीआरआई के निदेशक की ओर से आईसीएआर, बरेली के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, जाट रेजिमेंटल सेंटर, यूबी एरिया, गरुड़ डिविजन, एयरफोर्स, आईटीबीपी, जिला प्रशासन, पुलिस, पीएसी के उच्चाधिकारियों को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। समारोह में राष्ट्रपति द्वारा 24 मेधावियों को मेडल, बीवीएससी एंड एएच के 41, एमवीएससी के 328 और पीएचडी के 207 विद्यार्थियों को उपाधि दी जाएगी। 65 वैज्ञानिकों को प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलेगा
संस्थान निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त के मुताबिक, दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति की उपस्थिति शिक्षार्थियों, वैज्ञानिकों और आईवीआरआई परिवार के लिए प्रेरणास्पद होगी। राष्ट्रपति के हाथों आईवीआरआई के मेधावियों, वैज्ञानिकों और विद्यार्थियों को पदक, पुरस्कार और उपाधि पाने का ये पहला मौका नहीं है। इससे पहले वर्ष 1990 में तत्कालीन राष्ट्रपति आर वेंकटरमण ने आईवीआरआई परिसर में आयोजित समारोह में शामिल होकर विद्यार्थियों, वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया था। अब 35 वर्ष बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समारोह में शामिल होने की खबर से पूरे कैंपस में उत्साह का माहौल है।
बता दें कि आईवीआरआई का दीक्षांत समारोह पिछले साल ही प्रस्तावित था, मगर राष्ट्रपति भवन से संस्तुति न मिलने की वजह से तिथि आगे बढ़ाई जा रही थी। फरवरी 2025 के पहले हफ्ते में भी कार्यक्रम में शामिल होने की सुगबुगाहट पर संस्थान को संवारा गया था। तब राष्ट्रपति के प्रयागराज कुंभ समेत अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता कारण कार्यक्रम का समय आगे बढ़ा दिया गया था।