बरेली में नवाबगंज क्षेत्र के गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ शिकार की तलाश में गांव में घुस आया और एक बंद पड़ी फैक्ट्री के परिसर में जाकर छिप गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जानकारी के अनुसार, रविवार शाम तेंदुआ गांव के पास स्थित एक बंद फैक्ट्री में घुस गया। पास की चुन्नी लाल की पशुशाला में मौजूद मवेशियों को देख वह वहीं छिप गया। एक पालतू कुत्ते ने जब तेंदुए को देखा तो भौंकने लगा जिससे पूरे परिवार को खतरे का आभास हुआ। गांव में तेंदुए के दिखने से दहशत फैल गई और लोगों ने वन विभाग को सूचना दी।वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिल पाया। उसे पकड़ने के लिए विशेष प्रशिक्षित वनकर्मियों की टीम और ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ बहुत सतर्क और चालाक होता है, इसलिए उसका पता लगाना मुश्किल है, लेकिन प्रयास लगातार जारी हैं।गांव फतेहपुर के बंद पड़ी रंजीत फैक्ट्री में 10 दिन पहले भी तेंदुआ दिखा था, लेकिन वह फिर जंगल में चला गया था। अब एक बार फिर उसके फैक्ट्री परिसर में घुसने से ग्रामीणों में भय का माहौल है।डीएफओ का कहना है कि विशेषज्ञों की टीम को लखनऊ से बुलाया गया है और जल्द ही तेंदुए को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा। जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता, तब तक ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
© 2024 hindunewsofindia.com