बरेली। शासन के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन क्लीन 3.0 के तहत सोमवार को थाना बारादरी पुलिस ने 555 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया। यह शराब वर्ष 2020 से 2024 के बीच दर्ज 60 मुकदमों से जब्त की गई थी, जिसमें कच्ची, देशी ठेके की और अंग्रेजी शराब शामिल थी।
एसीजेएम प्रथम के आदेश पर कार्रवाई
मा० न्यायालय एसीजेएम प्रथम बरेली के आदेश के बाद थाना बारादरी परिसर में माल विनिष्टीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई। गड्ढा खुदवाकर पूरी शराब को नियमानुसार नष्ट किया गया। इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर साक्ष्य के रूप में रिकॉर्ड तैयार किया गया।
कमेटी की मौजूदगी में नष्ट हुआ माल
विनिष्टीकरण समिति में क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय पंकज श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक आबकारी बरेली महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना बारादरी धनंजय कुमार पाण्डेय, नि०अ० अरविन्द कुमार और हेड मोहर्रिर मालखाना रवि सिंह मौजूद रहे।