बरेली कॉलेज में मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है, जिसके तहत पुस्तकालय भवन में भी रंग-रोगन किया जा रहा है। विद्यार्थियों को विद्या की देवी के दर्शन कराने के लिए महाविद्यालय प्रबंधन समिति ने जयपुर से सफेद पत्थर से बनी मां सरस्वती की लगभग ढाई फुट ऊंची सुंदर मूर्ति मंगवाई है। स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम के निदेशक प्रो. एपी सिंह ने बताया कि प्रबंधन समिति की ओर से इस मूर्ति का अनावरण 27 जून को प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा।
मौजूदा समय में पुस्तकालय के बाहरी हिस्से की पेंटिंग-पुताई के साथ-साथ भीतर की साफ-सफाई, फर्नीचर और किताबों को व्यवस्थित किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को बेहतर वातावरण मिल सके। साथ ही, महाविद्यालय के अन्य भवनों की छतों की मरम्मत पर भी करीब एक करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिससे परिसर को नया रूप दिया जा सके और छात्रहित में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।