संभल। यूपी के रुहेलखंड इलाके में आतंकी नेटवर्क से जुड़ी खबरें फिर सामने आ रही हैं। आईएसआईएस की गतिविधियों को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने संभल में छापेमारी की है। टीम दो संदिग्धों को लेकर यहां पहुंची थी और कुछ लोगों को हिरासत में लिया। संभल के आतंकी कनेक्शन लगातार सामने आते रहे हैं। अफगानिस्तानी में अमेरिकी फोर्स के हाथों मारा गया वैश्विक आतंकी आसिम उमर उर्फ शन्नू संभल का ही रहने वाला था, जिसे अलकायदा ने दक्षिण एशिया का कमांडर बना रखा था।
आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच के सिलसिले में संभल पहुंची एनआईए ने संभल जिले में कई स्थानों पर छापेमारी कर संदिग्धों के के संपर्क में रहने वालों की जानकारी जुटाई। टीम ने जिले से पकड़े गए दो लोगों से आतंकी नेटवर्क को लेकर पूछताछ की है। संभल पुलिस भी इस कार्रवाई में एनआईए की मदद में जुटी रही। संभल के पुलिस अधीक्षक केके विश्नोई ने मीडिया को बताया कि एनआईए की टीम आईएसआइएस के संदिग्धों को लेकर पहुंची थी और जानकारी की कि वे लोग कहां-कहां रहे और उनके संपर्क में कौन-कौन थे। जांच में स्थानीय पुलिस ने एनआईए टीम का पूरा सहयोग किया।
बता दें कि संभल जिले का नाम पहले भी कई मामलों में आतंकी गतिविधियों से जुड़ता रहा है। करीब ढाई दशक पहले संभल में दीपा सराय के रहने वाले आतंकी मौलाना आसिम उमर उर्फ शन्नू ने अलकायदा में दक्षिण एशिया चीफ की कमान संभाली थी। उसे अमेरिका ने वैश्विक आतंकियों की सूची में शामिल किया था। 2019 में वह अफगानिस्तान में हुए अमेरिकी मिसाइल हमले में मारा गया था। संभल के रहने वाले तीन लोग अभी भी लापता बताए जाते हैं। 2023 में भी संभल के रहने वाले चार युवकों को आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। दीपा सराय निवासी शरजील और सईद अख्तर भी करीब दो दशक पहले लापता हुए थे और अब तक उनके बारे में जानकारी नही हैं। वर्ष 2005 में खुफिया एजेंसियों ने सईद के आतंकी संगठन से जुड़े होने का खुलासा किया था।