श्रीनगर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनआईए ने आतंकियों को पनाह देने के आरोप में बशीर अहमद और परवेज अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसियों के अनुसार दोनों आरोपी पहलगाम के रहने वाले हैं। इनसे पूछताछ कर आतंकियों के ठिकानों और फरार होने के रास्तों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
गौरतलब है कि इस हमले में शामिल तीन आतंकी पाकिस्तान से आए थे और प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। इस हमले में आतंकियों ने घाटी में आए 26 पर्यटकों को बंधक बनाया था। परिजनों के मुताबिक, आतंकियों ने सभी से उनका धर्म पूछकर कलमा पढ़ने को कहा था। इन्कार करने वालों को मौके पर ही गोली मार दी गई। महिलाओं के सामने उनके पतियों को मौत के घाट उतारा गया।
ऑपरेशन सिंदूर से दिया मुंहतोड़ जवाब
आतंकी हमले के तुरंत बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसमें पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया गया। जवाबी कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ा।
एनआईए अब बशीर और परवेज से इस साजिश के अन्य पहलुओं पर गहराई से पूछताछ कर रही है ताकि इस हमले के पीछे छुपे नेटवर्क को पूरी तरह से बेनकाब किया जा सके।