मध्य प्रदेश के आर्थिक केंद्र इंदौर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में चौंकाने वाले खुलासे लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा अपडेट में शिलांग एआईटी ने इंदौर के प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही रविवार को एक गार्ड को भी अशोकनगर से हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों पर हत्या के बाद मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की मदद करने और साक्ष्य छुपाने का गंभीर आरोप है।

पुलिस के मुताबिक, शिलोम जेम्स ने विशाल चौहान को एक फ्लैट किराए पर दिलवाया था, जहां हत्या के बाद सोनम रघुवंशी जाकर छुपी थी। पुलिस का कहना है कि इस फ्लैट में सिलोम जेम्स की भूमिका अहम रही है। घटना के बाद डर के मारे गार्ड फरार हो गया था, जिसे अब अशोकनगर स्थित उसके गांव से गिरफ्तार किया गया है।
ऑटो चालक से मिला महत्वपूर्ण सुराग
मामले में पुलिस को एक ऑटो चालक से अहम सुराग मिला है, जिसने 3 मई को एक टैक्सी ऐप सर्विस के माध्यम से नंदबाग से हीराबाग एक बैग पहुंचाया था। जांच में पता चला कि वह बैग राजा और सोनम का था, जिसे फ्लैट में छुपा दिया गया था। पुलिस ने इस बैग को अब बरामद कर लिया है।

फ्लैट में मिला गहनों से भरा बैग
सूत्रों के अनुसार, राजा की हत्या के बाद शिलांग से लौटी सोनम हीराबाग स्थित उसी फ्लैट में ठहरी थी, जो सिलोम जेम्स का था। इस फ्लैट को राजा के दोस्त विशाल ठाकुर ने 17,000 रुपये मासिक किराए पर लिया था। सोनम इसी फ्लैट में रुकी थी। 8 अक्टूबर को एक अन्य आरोपी आकाश की गिरफ्तारी के बाद सोनम गाजीपुर फरार हो गई, जबकि उसका सामान फ्लैट में ही रह गया।
सीसीटीवी फुटेज से खुली साजिश
एसआईटी ने 3 से 10 जून के बीच के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें सिलोम जेम्स अपनी कार में वही बैग ले जाते दिखाई दिया, जो बाद में पुलिस के लिए महत्वपूर्ण साक्ष्य बना। 9 जून को सोनम ने गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया, जबकि अगले दिन सिलोम फ्लैट से सोनम का बैग लेकर फरार हो गया था। उस बैग में देसी पिस्टल, 5 लाख नकद, राजा की चेन, मोबाइल, सोनम के कपड़े और गहने थे।
पुलिस के मुताबिक, सिलोम जेम्स ने साक्ष्य छुपाने में मुख्य भूमिका निभाई है, जिसके चलते उसे सह-अभियुक्त बनाया गया है। जल्द ही शिलांग पुलिस उसे अपने साथ ले जाएगी।