बरेली। बॉलीवुड अभिनेता दलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर की फिल्म “SARDAR ji 3” ने मुस्लिम जमात के दिलों में आग लगा दी है। यह फिल्म ऐसे समय में रिलीज हो रही है, जब हर हिन्दुस्तानी कश्मीर घाटी में बेकसूर सैलानियों के कत्लेआम और उसके बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की यादें बिल्कुल ताजा हैं। ऐसे तनावपूर्ण समय में पाकिस्तानी हानिया आमिर की फिल्म के खिलाफ अब मुस्लिम जमात भी खुलकर सामने आ गई है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने तो मूवी पर प्रतिबंध के साथ अभिनेता दिलजीत दोसांझ की गिरफ्तारी तक की मांग उठा दी है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दलजीत दोसांझ की “SARDAR ji 3” मूवी पर तीखी प्रक्रिया देते हुए कहा है कि पाकिस्तान की एक्टर हानिया आमिर को लेकर बनाई गई फिल्म किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे भारत में गलत संदेश जा रहा है। हानिया आमिर जहां की रहने वाली है, उस देश ने पहलगाम में आतंकवादी हमला करके दो दर्जन से ज्यादा बेगुनाह लोगों की हत्या की थी। दलजीत दोसांझ को भारत में क्या कोई एक्टर नहीं मिली ? उन्होंने ढूंढने की भी कोशिश क्यो नहीं की ?
मौलाना ने कहा कि आखिर दिलजीत दोसांझा को पाकिस्तान की हानिया आमिर आमिर ही क्यों पसंद आई ? मौलाना ने दलजीत दोसांझ की सोच पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वह क्यों आतंकवादी सोच के लोगों की सराहना करते हैं ? दलजीत दोसांझ को यह तमाम बातें स्पष्ट करना होगी । मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जहां एक और भारतवासियों से मूवी को ना देखने की अपील की है तो वहीं दूसरी ओर मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने भारत सरकार से दलजीत दोसांझ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की भी मांग की है।
उन्होंने कहा है कि भारत के नागरिक सरदार जी 3 को बिल्कुल ना देखें और सरकार को चाहिए कि सरदार जी 3 मूवी पर तत्काल रोक लगानी चाहिए। डायरेक्टर दलजीत दोसांझ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए। पहलगाम की आतंकी वारदात के बाद भारत से पाकिस्तान की जंग हुई और फिर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी अड्डों को नष्ट किया है। उसके बाद पाकिस्तान की आतंकवादी सोच को पूरी दुनिया में बेनकाब करने के लिए भारत से तमाम देशों में प्रतिनिधिमंडल भी भेजे गए। दलजीत दोसांझ ने अपने फायदे के लिए भारत के दुश्मन मुल्क से आखिर रिश्ता क्यों रखा है ?