बरेली। मैं मुस्कान…। मेरा अपहरण नहीं हुआ है। मर्जी से सुमित यादव के साथ गई हूं और बगैर किसी दबाव स्वेच्छा से उसके साथ शादी कर ली है, अपने परिवार से मुझे और पति की जान को खतरा है…। यह बयान उस मुस्कान का है, जो हिन्दू दोस्त सुमित के साथ घर छोड़कर विवाह के पवित्र बंधन में बंधी है और सोशल मीडिया पर अपने वीडियो वायरल कर पुलिस-प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रही है। मुस्कान के परिवार ने पुलिस के स्तर पर उसके अपहरण का शोर उठा रखा है। मामले को लेकर बरेली में थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गांव मुडिया अहमद नगर में दोनों पक्षों के बीच तनातनी के हालात बने दिखाई दे रहे हैं। पुलिस हालात निगरानी में जुटी है।
मुस्कान बरेली में थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गांव मुडिया अहमद नगर की निवासी है, जबकि उससे शादी करने वाला सुमित यादव भी इसी गांव का रहने वाला है। सुमित के परिवार ने ‘HNI’ को बताया कि कुछ समय पहले दोनों एक दूसरे के संपर्क में आ गए थे और दोस्ती हो गई। सुमित और मुस्कान ने कब जीवन भर साथ रहने का फैसला कर लिया, किसी को नहीं पता लगा। सुमित से दोस्ती की वजह से मुस्कान पर उसके परिवार के लोग पाबंदियां लगा रहे थे।
अचानक मुस्कान ने घर छोड़ दिया और सुमित के साथ बगैर किसी को कुछ बताए शहर छोड़कर चली गई। मुस्कान के गायब होने पर उसके परिवार के लोगों ने सुमित पक्ष पर उसके अपहरण का आरोप लगाते हुए बरेली के थाना इज्जतनगर में शिकायत की। पुलिस तेजी से मुस्कान की खोजबीन में जुटी थी कि एक दिन पहले गांव में रात के वक्त दोनों पक्षों में विवाद हो गया। सुमित के परिवार का आरोप है कि मुस्लिम भीड़ ने पथराव कर उनकी कार तोड़ दी। किसी तरह उन लोगों ने भागकर जान बचाई।
शुक्रवार को सुमित यादव और मुस्कान की मंदिर में शादी के वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। मुस्कान ने सुमित के साथ जारी किए एक वीडियो में कहा है कि उसने बगैर किसी दबाव के शादी की है। वह मर्जी से सुमित के साथ गई है। परिवार और रिश्तेदार से उसे खतरा है। मुस्कान ने अपनी और सुमित की सुरक्षा की मांग पुलिस-प्रशासन से की है। इससे पहले भी मुस्कान ने वीडियो वायरल कर कहा था कि वह स्वेच्छा से सुमित यादव के साथ गई है और परिवार को पुलिस कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है। इधर, पुलिस मुस्कान की बरामदगी की कोशिश में जुटी नजर आ रही है, ताकि कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराए जा सकें। एक दिन पहले दोनों पक्षों में हुए विवाद को लेकर पुलिस प्रवक्ता ने ‘X’ पर जानकारी दी कि थाना इज्जतनगर पुलिस को जांच एवं कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।