बरेली। अपने बैरियर तोड़ बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले मौलाना तौकीर रजा खां इस बार भी जैसा चाहते थे, वैसा कर नहीं सके। सरकार विरोधी संघर्ष की कहकर रविवार को राज्य भर में गिरफ्तारियां देने का ऐलान किया था, लेकिन मौलाना पुलिस का घेरा तोड़कर खुद ही घर से बाहर नहीं निकल सके। घर के गेट से बाहर आए तो पुलिस से धक्का-मुक्की और अफसरों से नोंकझोंक हुई। थोड़ी देर को अड़े-भिड़े के हालात जरूर बने, लेकिन उसके बाद सब हंसी-खुशी निपटता दिखा। मीडिया के सामने जुबानी तीरों की बारिश कर मौलाना घर लौट गए, जबकि उनकी टीम के 11 लोग हंसते-हंसते गिरफ्तारी देते नजर आए। अब कहा गया है कि आगे बड़ी संख्या में गिरफ्तारी दी जाएगी।
मौलाना तौकीर की भाषा में कुत्ता, शेर, आतंकी सब आए
बरेली पुलिस के साथ रेपिड एक्शन फोर्स की पहरेदारी के चलते घर से बाहर निकलने में नाकाम मौलाना तौकीर ने सरकार के खिलाफ और भी ज्यादा आग उगली है। भीड़ हिंसा की घटनाओं को लेकर उनकी भाषा में कुत्ता और शेर जैसे शब्द रिकॉर्ड हुए हैं। मौलाना ने कहा कि कुछ कुत्ते शेर का शिकार कर ले रहे हैं। मौलाना ने कहा कि हमने आज भीड़ नहीं जुटाई थी। गिरफ्तारी का ऐलान इसलिए किया गया था, क्योंकि पूरे मुल्क के हालात खराब हैं। कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मोव लिंचिंग हो रही है। मदरसों पर बुलडोर चल रहे हैं। मजारें शहीद की जा रही हैं। गौसेवा के नाम पर कुछ गुंडे-कुत्ते निकलते हैं और एक-दो लोगों को घेरकर मार डालते हैं मगर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती।
‘बजरंग दल जैसे आतंकी संगठनों को सरकार का संरक्षण’
मौलाना तौकीर यही नहीं रुके। उन्होंने बजरंग दल जैसे हिन्दू संगठनों को आतंकी संगठन बोलते हुए कहा कि सरकार उनको संरक्षण दे रही है। अलीगढ़ और बरेली की घटनाओं का जिक्र करते हुए मौलाना ने कहा कि कानून की धज्जियां सरकार और पुलिस उड़ा रही है। अंग्रेजों की तरह पुलिस आज भी सच्चे देशभक्त मुसलमानों पर गोली और लाठी चलाने का काम कर रही है। धारा 144 के लागू होने के बाद भी भीड़ जुटाने को लेकर मौलाना ने कहा कि हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम…। बरेली में एक मौत की ऐवज में डेढ़ सौ लोग जेल में पड़े हैं। पूरी बस्ती पर बुलडोजर चला दिया जाता है।
‘हिन्दू बनकर पुलिस ही बिगाड़ रही कानून व्यवस्था’
मौलाना तौकीर ने कहा कि इस समय पुलिस हिन्दू बनकर काम कर रही है और खुद कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम कर रही है। कोर्ट के आदेश तक नहीं माने जा रहे। आतंकवादी संगठन बच्चों से गलत काम करा रहे हैं। लोगों को चाहिए कि ऐसे आतंकवादी संगठनों से अपने बच्चों को बचाकर रखें। मौलाना ने खुद को अमन का पैरोकार बताते हुए कहा कि हमसे किसी को कोई खतरा नही है। खतरा उन संगठनों से है, जो माहौल खराब कर रहे हैं। हमारे देश को 11 साल से लूटा जा रहा है। बेचा जा रहा है। सब्र का पैमाना तब लवरेज हो जाता है, जब हमारे प्रदेश का प्रमुख देश के मजहबी भावनाओं को भड़काने काम करता है। हम गिरफ्तारी देने को वाध्य हैं और ये गिरफ्तारियां तब तक बंद नहीं होंगी, जब तक सभी बेईमानियां बंद नहीं हो जातीं !
धक्का-मुक्की के बीच सीओ पर चीख पड़े मौलाना तौकीर
विरोध प्रदर्शन के लिए बरेली में अपने आवास से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे मौलाना तौकीर और उनके समर्थकों की पुलिस से जमकर धक्का-मुक्की हुई। सीओ स्तर के अधिकारी ने मौलाना तौकीर को रोकने की कोशिश की तो वह उन पर लगभग चीख पड़े। हालांकि कुछ ही देर बाद मौलाना उसी अधिकारी से हंसकर बात भी करते दिखाई दिए। मौलाना ने कहा कि आज उनकी पार्टी के 11 लोगों ने गिरफ्तारी दी है। क्रांति ऐसे ही आएगी और गिरफ्तारियों का सिलसिला पूरे देश में चलता दिखेगा।