बरेली। प्रेमनगर थाना पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को 320 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की बाजार में अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी के कब्जे से नकद 4500 रुपये, एक मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी जब्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरमान उर रहमान निवासी हार्टमैन रामलीला ग्राउंड, छावनी थाना प्रेमनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे कुदेशिया पुल के नीचे चरस बेचते हुए रंगे हाथों दबोचा। इस दौरान उसका एक साथी तालिब मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि हिमाचल प्रदेश में उस पर एक मुकदमा दर्ज है, जिसकी तारीखों पर वह पेशी में जाता था। इसी दौरान वह अपने एक दोस्त के साथ वहां से चरस खरीदकर बरेली लाता और उसे ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार जुटी हुई है और पूरे नेटवर्क की जांच भी की जा रही है।