बरेली थाना बारादरी क्षेत्र के गंगापुर में दबंगों का आतंक एक बार फिर सामने आया है। गांव निवासी प्रेम नामक व्यक्ति के साथ दो दबंग युवकों ने उसके घर में घुसकर जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं, एक युवक ने तमंचा निकालकर डराने-धमकाने की कोशिश की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दबंग युवक तमंचा लहराते हुए प्रेम को धमकी दे रहा है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दोनों युवक न सिर्फ घर में घुसे बल्कि गाली-गलौज की और विरोध करने पर बुरी तरह मारपीट की।पीड़ित ने इस मामले की शिकायत बारादरी थाने में की है, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे पीड़ित परिवार दहशत में है और इंसाफ की गुहार लगा रहा है।
© 2024 hindunewsofindia.com