बरेली। सार्वजनिक स्थलों पर भड़काऊ भाषण देने, महिलाओं की निजता भंग करने और सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने के आरोप में पुलिस ने हैदरी दल से जुड़े एक अन्य सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी रियाजुद्दीन, निवासी कस्बा व थाना फरीदपुर, को बुधवार को गांधी उद्यान के समीप उस समय हिरासत में लिया गया, जब वह वहां मौजूद लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहा था।
कोतवाली प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि आरोपी के मोबाइल से ‘हैदरी दल’ नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप मिला है, जिसका वह एडमिन है। इसके साथ ही, इंस्टाग्राम पर इसी नाम से एक आईडी भी मिली है, जिस पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट साझा किए जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार
इस मामले में 7 जून को वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। वीडियो में कुछ युवक एक विशेष समुदाय की महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए तथा धार्मिक विद्वेष फैलाते दिखाई दिए थे। इस मामले में पुलिस अब तक ईट पजाया निवासी समीर रजा, थाना भुता के मलपुर गांव निवासी शहवाज रजा उर्फ सूफियान, असलम कॉलोनी बैरियर टू निवासी जैश रिजवी, बहेड़ी के मोहल्ला लोधीपुर निवासी शानू और फरीदपुर से नबी हसन को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
हालांकि इसके बावजूद ग्रुप की गतिविधियां जारी थीं। बुधवार को सूचना मिली कि गांधी उद्यान में एक युवक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कह रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने रियाजुद्दीन को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गरीबशाह की मस्जिद (ईट पजाया चौराहा) पर इमामत करता है।
कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य संदिग्धों की पहचान कर रही है और ग्रुप से जुड़े अन्य व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।