बरेली। जमीनों के पीछे खूनी जंग से बरेली की जमीन फिर लाल हो उठी है। थाना फरीदपुर क्षेत्र में महज डेढ़ बीघा जमीन की खातिर सिरफिरे युवक ने अपने बुजुर्ग अब्बा और सौतेले भाई को सरेआम ईको गाड़ी से कुचलकर मार डाला। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। डबल मर्डर के बाद आरोपी मकसूद मौके से फरार हो गया। पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।
जमीन के झगड़े में मारे गए हाजी नन्हे (65) और उनके बेटे मिसरयार (35) खेती-किसानी करते थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि हाजी नन्हे का बेटा मकसूद डेढ़ बीघा जमीन की वजह से पिता और सौतेले भाई मिसरयार से रंजिश मानता था। काफी समय से जमीन को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था।
मंगलवार को हाजी नन्हे अपनी दूसरी पत्नी के बेटे मिसरयार के साथ बाइक से जा रहे थे। ढकनी रजपुरी के पास सामने से आए मकसूद ने इको कार से अब्बा और सौतेले भाई को रौंद डाला, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फरीदपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हत्या की यह दिल दहला देने वाली घटना पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा है। बरेली पुलिस की ओर से x के जरिए HNI को जानकारी दी गई कि और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी मकसूद की तलाश में टीेमें गठित कर उसकी तलाश की जा रही है। कानून व्यवस्था सम्बंधी कोई समस्या नही है।