बरेली। तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश बरेली में कई हादसों का कारण बन गई है। आकाशीय बिजली, पेड़-खंभे गिरने की घटनाओं के बाद अब मकान दरकने का मामला भी सामने आया है। थाना आंवला के गांव भीमलोर रसूलपुर में बारिश के दौरान मकान ढहने से एक ही परिवार के आठ लोग मलबे में दब गए। पुलिस ने गांववालों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया और सभी घायलों को मलबे से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बरेली में पिछले तीन दिन से बारिश का सिलसिला जा रही है। पुलिस के अनुसार, आंवला तहसील क्षेत्र के गांव भीमलोर रसूलपुर में 18 जून की रात तेज बारिश के बीच किसान चंद्रपाल का मकान ढह गया। हादसे के वक्त चंद्रपाल अपने परिवार के 7 सदस्यों के साथ कच्चे मकान में सो रहे थे। मकान गिरते ही सभी लोग मलबे में दब गए। हादसे का पता होते ही गांववाले बचाव कार्य में जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल भिजवाया।
घायलों में भोजराम (35) पुत्र ढाकनलाल, चंद्रपाल (50) पुत्र ढाकनलाल, सुनीता (45) पत्नी चंद्रपाल, रवि (15) पुत्र चंद्रपाल, बलवीर (10) पुत्र चंद्रपाल, मंजू (9) पुत्री चंद्रपाल, ज्योति (8) पुत्री चंद्रपाल और संजीव (2) पुत्र चंद्रपाल शामिल हैं। सीओ आंवला नितिन कुमार ने बताया की बारिश की वजह से हादसा हुआ। के परिवार के आठ सदस्यों अस्पताल में इलाज जारी है। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।