उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग की वारदात सामने आई है। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी से शादी की जिद कर रही युवती को उसके ही परिजनों ने मौत के घाट उतार दिया। मृतका शिवानी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने दूसरी जाति के युवक अंकित से प्रेम कर लिया था और उससे विवाह करना चाहती थी।
जानकारी के अनुसार, शिवानी और अंकित पड़ोसी थे और काफी समय से एक-दूसरे को पसंद करते थे। जब घरवालों को इस प्रेम संबंध की भनक लगी, तो दोनों ने अपने रिश्ते को खुलेआम स्वीकार किया और शादी की बात कही। लेकिन जाति-पांति और सामाजिक मान्यताओं के चलते शिवानी के घरवालों ने इस रिश्ते को ठुकरा दिया।
आरोप है कि एक रात परिजनों ने मिलकर शिवानी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर सबूत मिटाने के लिए शव को जलाकर अस्थियां यमुना नदी में बहा दीं। प्रेमी अंकित को जब इस खौफनाक साजिश की भनक लगी, तो उसने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को पूरी घटना बताई।
अंकित ने दावा किया कि शिवानी ने मरने से पहले एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उसने अपनी जान को खतरे में बताया और अपने पिता, भाई समेत कुछ रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप लगाए थे।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिवानी के माता-पिता समेत चार परिजनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात है और मामले की बारीकी से जांच चल रही है।
प्रेमी अंकित ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है, उसका कहना है कि अब उसकी और उसके परिवार की जान भी खतरे में है।