बरेली | धार्मिक उन्माद फैलाने वाले ‘हैदरी दल’ से जुड़े एक और शातिर की करतूत सामने आई है। बरेली की थाना फरीदपुर पुलिस ने मदरसे में पढ़ने वाले छात्र के साथ कुकर्म करने और वीडियो के ज़रिए ब्लैकमेल करने के मामले में हाफिज की पढ़ाई कर रहे नबी हसन नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो, चैट और धार्मिक उन्माद फैलाने वाली सामग्री भी बरामद की है।
कक्षा 5 तक पढ़ा लेकिन बेहद शातिर
नबी हसन ने खुद को ‘हाफिज’ बताकर धार्मिक शिक्षा की आड़ में नाबालिग छात्र का यौन शोषण किया। जांच में पता चला कि वह सिर्फ कक्षा 5 तक पढ़ा है, लेकिन सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय था। इंस्टाग्राम पर वह “हैदरी दल 25 बरेली” नाम से ग्रुप चलाता था और लगातार सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाली पोस्ट किया करता था।
हैदरी दल के नाम पर फैला रहा था ज़हर
नबी हसन ‘हैदरी दल’ का सक्रिय सदस्य था और युवकों को भड़काने का काम करता था। कुछ समय पहले पार्क में लड़कियों से बदसलूकी की घटना में भी हैदरी दल का नाम चर्चा में आया था। इस संगठन की वजह से बरेली में कई बार तनाव की स्थिति बन चुकी है। पुलिस पहले भी संगठन से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
सटीक सूचना पर नबी हसन की गिरफ्तारी
फरीदपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नबी हसन मदरसे के एक छात्र के साथ आपत्तिजनक हरकतें करता है और उसका वीडियो बनाकर उसे धमकाता है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में नबी हसन ने न केवल अपने अपराध कबूल किए, बल्कि हैदरी दल के नेटवर्क से जुड़े कई और लोगों के नाम भी बताए हैं।
मोबाइल से मिले आपत्तिजनक वीडियो और चैट
पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है, जिसमें आपत्तिजनक वीडियो, चैट और भड़काऊ संदेश पाए गए हैं। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी नबी हसन के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
पुलिस अब हैदरी दल से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है। जिन-जिन लोगों के नाम आरोपी ने उजागर किए हैं, उन पर निगरानी रखी जा रही है। जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं। पुलिस का कहना है कि किसी भी सूरत में धार्मिक उन्माद या बच्चों के शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।