बरेली में सौहार्द की गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिल रही है। जिसके चलते मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में कावडियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे हैं। कल सावन का अंतिम सोमवार है, और ऐसे में शिवभक्त सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने में लगे हैं। बरेली में जहाँ विवाद के चलते पहले लाठीचार्ज हुआ था, तो वही अब कावडियों पर सौहार्द के फूल बरसाए जा रहे हैं। सावन महीने में नाथनगरी कहि जाने वाली बरेली में कावड़ यात्राओं में सौहार्द की मिसाल देखने को मिल रही है, जिसमे बढ़चढ़कर मुस्लिम समाज आगे आया है। कावडियों को फूल माला पहनाकर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर रहे है। इतना ही नही कावडियों को फल और पानी देकर उनसे गले मिला।
© 2024 hindunewsofindia.com