बरेली। भुता थाना क्षेत्र के ग्राम मगरासा में बुधवार रात पति सोमपाल शराब पीकर अपनी गर्भवती पत्नी सुमन 25 वर्षीय को लाठी डंडों से पीट कर मौत के घाट उतार दिया है। सुबह सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल की। बाद में स्वसन दल, डॉग स्क्वाड में भी पहुंच कर जांच पड़ताल की है। पति हत्याकर मौके से फरार हो गया। पुलिस हत्या आरोपी पति की तलाश में जुटी है।
मृतका सुमन के पिता पूरनलाल निवासी मरगापुर थाना कुलड़िया ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 5 वर्ष पूर्व सोमपाल निवासी मगरासा थाना भुता के साथ की थी। शुरुआत में तो कुछ दिन तक हालात ठीक रहे उसके बाद सोमपाल शराब पीकर एक लाख लाने को कहता था। पैसों को लेकर मेरी पुत्री को आए दिन मारता पीटता था। कई बार सोमपाल को समझाया लेकिन वह नहीं माना। ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सोमपाल शराब पीने का आदी था और रात जब वह अपनी पत्नी को लाठी डंडों से पीट रहा था तो वह बचाने की गुहार लगा रही थी। पास में ही सोमपाल के भाइयों का मकान बना हुआ है लेकिन किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेज दिया है। सुमन 3 महीने की गर्भवती होने की चर्चा भी है। सोमपाल तीन भाइयों में से दूसरे नंबर का है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सोमपाल मौका पाकर फरार हो गया।
इधर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार का कहना है की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जांच पड़ताल कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही आरोपी को पड़कर जेल भेजा जाएगा।