बरेली में थाना फरीदपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शातिर बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें सुहैल, इमरान और अयान नामक तीन युवक पकड़े गए।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कुबूल किया कि वे बरेली और आसपास के क्षेत्रों से बाइक चोरी करते थे। बाद में उनके रजिस्ट्रेशन नंबर, चेचिस नंबर और इंजन नंबर बदलकर अलग-अलग लोगों को बेच देते थे। आरोपियों में अयान बाइक मैकेनिक है, जो मोटरसाइकिलों के पार्ट्स खोलकर अन्य बाइकों में लगाकर अच्छी कीमत पर बेच देता था। चोरी की कमाई को तीनों बराबर बांट लेते थे।फरीदपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और खरीदारों का भी सुराग लगाने में जुट गई है।
© 2024 hindunewsofindia.com