बरेली। थाना प्रेम नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान दो शातिर इनामी लुटेरों को दबोच लिया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस, लूटी गई सोने की चेन, 45 हजार रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने बताया कि प्रेम नगर क्षेत्र के धर्म कांटा से कुरेशिया पुल की ओर जा रहे बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी और पुलिस ने उन्हें काबू में कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलमान और इस्लाम कादिर के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और प्रत्येक पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि दोनों लुटेरे हाल ही में हुई चैन स्नेचिंग की घटना में शामिल थे।घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया है और कहा है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
© 2024 hindunewsofindia.com