बरेली। यूपी इटावा जिले में जातीय तनाव पैदा करने के षड्यंत्र का मामला अभी थमा नहीं था कि बरेली में भी जातीय उन्माद के हालात पैदा करने की साजिश सामने आई है। दलित समाज की दूसरे वर्ग के लोगों से तनातनी के बीच असामाजिक तत्वों ने आधी देर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की। खुराफाती प्रतिमा पर देर तक हथौड़े चलाते रहे। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
शोरगुल सुनकर आसपास रहने वाले लोग जुट गए और घटना के विरोध में पथराव कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर गांववालों को शांत किया। मामले से थाना नवाबगंज के गंगापुर गांव में तनाव है। एहतियातन मौके पर फोर्स तैनात है। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई भी शुरू कर दी है। बरेली में थाना नानबगंज क्षेत्र के गांव गंगापुर में एक ही समुदाय के दो पक्षों में कुछ समय से विवाद की स्थिति चल रही है। गांव में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर मनमुटाव के हालात बने हैं। रात 2 के करीब 3 खुराफाती हाथों में हथौड़े लेकर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के पास पहुंचे और प्रहार शुरू कर दिए। हमलावरों में एक कपड़े से चेहरे को ढके था। असामाजिक तत्व देर तक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश करते रहे।

आसपास रहने वाले दलित समाज के लोग शोरगुल सुनकर इकट्ठे हुए तो खुराफाती वहां से भाग निकले। घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही सीओ नवाबगंज गौरव सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और गांववालों को खुराफातियों के जल्द कार्रवाई का भरोसा देकर शांत किया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया, जिसमें खुराफाती डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर हथौड़े चलाते हुए साफ रिकार्ड हुए हैं। घटना का पता होते ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेत्री नीरू सागर गांव पहुंच गईं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। नीरू सागर ने HNI को बताया कि रात में हथियारों से लैस होकर कई हमलावर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने पहुंचे थे। कुछ लोगों ने प्रतिमा पर हथौड़े चलाए तो कुछ पास में हथियार ताने खड़े रहे। लोगों ने जब छतों से पथराव किया, तब हमलावर वहां से भाग निकले। इससे पहले भी आरोपी कई तरह की खुराफात कर चुके हैं। बिजली लाइन भी काट दी थी। दोषियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि सीसीटीवी के जरिए पुलिस कार्रवाई में जुटी है। पुलिस ने घटना के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल गांव में एहतियात के तौर पुलिस तैनात है।