बरेली जनपद में आगामी मोहर्रम और कांवड़ यात्रा जैसे महत्वपूर्ण पर्वों के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पर्वों के दौरान सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए। जुलूसों की सतत निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की तैनाती सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक इंतजाम करने के भी निर्देश दिए गए।डीएम और एसएसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक व पुलिस टीम आपसी समन्वय से कार्य करें। सभी अधिकारियों को सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने और जनता में विश्वास बनाए रखने के लिए सक्रिय रहने के निर्देश भी दिए गए।बैठक में पुलिस, प्रशासन,नगर निगम,विद्युत, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
© 2024 hindunewsofindia.com