बरेली में सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर धोपेश्वरनाथ मंदिर में तैयारियों की समीक्षा करने खुद डीआईजी अजय कुमार साहनी, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, एसपी सिटी मानुष पारिक और सीओ सिटी आशुतोष शिवम मंदिर पहुंचे। उन्होंने स्वयं शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया और मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि धोपेश्वरनाथ मंदिर सिर्फ धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि बरेली की संस्कृति और सामाजिक ताने-बाने का प्रतीक है। सावन में लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं, ऐसे में सुरक्षा, लाइन व्यवस्था और चिकित्सा सुविधाएं सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं। उन्होंने मंदिर प्रबंधन समिति से समन्वय बनाकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने भी जलाभिषेक कर नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो। स्वच्छता, जल आपूर्ति और पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा कर सुधार के आदेश भी दिए गए।
© 2024 hindunewsofindia.com