बरेली में प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में गली में बाइक खड़ी करने के विवाद में दामाद की हत्या करने वाले सेना के हवलदार समेत तीन आरोपियों को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायाधीश तबरेज अहमद की अदालत ने दोषियों पर अर्थदंड भी लगाया है।मामला वर्ष 2016 का है, जब होली के दिन पड़ोसी हवलदार ने अपने भाई और साले के साथ मिलकर ससुराल आए दामाद राजपाल गंगवार को सीने में गोली मार दी थी। घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए थे। राजपाल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। आरोपियों ने घर में घुसकर लाइसेंसी रायफल से फायरिंग की थी।करीब नौ साल तक चले मुकदमे के बाद अदालत ने आज फैसला सुनाते हुए तीनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
© 2024 hindunewsofindia.com