रामपुर। देश में ट्रेनों को निशाना बनाने के षडयंत्रों के बीच अब यूपी के रामपुर जिले में काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस को पलटने की कोशिश की गई। अपराधियों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे का बड़ा सा खंभा रख दिया। लोके पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर हादसा टाल दिया। रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीमें घटना की जांच में जुटी हैं।
रेलवे अफसरों के अनुसार, नैनी-दून एक्सप्रेस उत्ज्तराखंड के काठगोदाम से राजधानी देहरादून तक चलती है। रात में ट्रेन काठगोदाम से देहरादून जा रही थी। रामपुर की सीमा में रेलवे ट्रेक पर लोहे का पोल रखा मिला, जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता था। एसपी रामपुर विद्या सागर मिश्र मीडिया को बताया कि खंभे को ट्रैक से हटाकर ट्रेन आगे गुजारी गई। ट्रेन 20 मिनट खड़ी रही। रेलवे पुलिस ने घटना को लेकर कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए हैं, जिनसे पूछताछ जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास के अपराधी तत्व रेलवे लाइन पर घूमते देखे जाते हैं। ट्रेन पलटने के षडयंत्र में ऐसे लोगों का हाथ हो सकता है। रेलवे के इज्जतनगर मंडल बरेली के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने कहा कि लोको पायलट की सतर्कता से हादसा टल गया। घटना में किसका हाथ है, रेलवे पुलिस और आरपीएफ की संय़ुक्त टीमें जांच में जुटी हैं। बता दें कि कुछ ही दिन के अंदर यूपी में यह चौथा मामला है, जब ट्रेनों को पलटने का षड्यंत्र सामने आया है।
16 अगस्त को साबरमती एक्सप्रेस कानपुर के गोविंदपुर में बोल्डर से टकरा गई थी। इसमें इंजन सिंह 12 कोच बेपटरी हो गए थे। जांच में पता लगा कि ट्रेन को पलटने की साजिश हुई थी। इसी तरह 24 अगस्त को फर्रुखाबाद से कासगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन के आगे ट्रैक पर लकड़ी का बड़ा टुकड़ा रख दिया था। ट्रेन की गति कम होने के चलते हादसा बच गया था। ऐसे ही 8 सिंबर को कासगंज रूट पर भरा हुआ सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पलटने की कोशिश हुई थी और अब रामपुर में वैसा ही षड्यंत्र रचे जाने से रेलवे प्रशासन टेंशन में है।