बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना ‘नाथ कॉरिडोर’ बरेली में धर्म-आध्यात्म के नए रंग बिखेरने लगी है। नाथ नगरी के महत्व को लेकर सीएम योगी बुधवार को एतिहासिक बरेली कॉलेज के मैदान से खास संदेश दिया तो रुहेलखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक धुरी बरेली को ‘रुद्रावनम’ की सौगात भी दी। भगवान शिव को समर्पित ‘रुद्रावनम’ बरेली विकास प्राधिकरण के वीसी मनिकंडन ए. की विशेष योजना है और इसकी परिकल्पना प्रसिद्ध वास्तुविद सुमित अग्रवाल ने की है।
रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी से पहले सावन मास में मुख्यमंत्री योगी बरेली पहुंचे तो उन्होंने नाथ नगरी को ‘विकास गिफ्ट’ देने में कोई कमी नहीं की। सीएम ने अरबों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पाण एवं शिलान्यास किया, जिसमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला बीडीए का प्रोजेक्ट ‘रुद्रावनम’ रहा। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘नाथ कॉरिडोर’ में महाभारतकालीन सभी 7 नाथ मंदिरों के विकास का बरेली में तेजी से हो रहा है। रुद्रावनम भी विकास-विरासत की उसी श्रृंखला का हिस्सा बनने जा रहा है।
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. ने ‘रुद्रावनम’ परियोजना की बारीकी से जानकारी दी तो सीएम योगी बेहद खुश नजर आए। वीसी ने बताया कि ‘रुद्रावनम’ में भगवान शिव की ऊंची कांस्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही विभिन्न प्रकार के फाउंटेन के साथ साथ रंग-बिरंगी लाइट के साथ म्यूजिकल फाउंटेन भी रहेगा, जिसके जरिए वैदिक मंत्रोचार सुनाई देगा।
परियोजना में मानसरोवर नाम से सरोवर का निर्माण भी करा जाएगा। मानसरोवर जहां एक तरफ पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहेगा, वहीं इसके अंदर रेन वाटर हार्वेस्टिंग के रूप में बारिश का जल भी संचित होगा। रुद्रावनम में लोग वोटिंग के साथ पिकनिक का भी आनंद ले सकेंगे। इसके पृष्ठ भाग में लाइट एंड साउंड शो भी प्रस्तावित है, जिसमे शिव की महिमा के साथ साथ नाथ मंदिरों का इतिहास एवं नाथ कॉरिडोर की फ़िल्म दिखाई जाएगी। रुद्रावनम के रूप में बरेली विकास प्राधिकरण की अहम योजना की परिकल्पना वास्तुविद सुमित अग्रवाल ने की है। सुमित अग्रवाल की गिनती मशहूर आर्किटेक्ट में की जाती है और वह पूर्व में भी कई योजनाओं की परिकल्पना कर चुके हैं।
रुद्रावनम में कई वाटिकाओं का निर्माण भी होगा। बायो डाइवर्सिटी पार्क भी बनेगा। खास बात ये भीह कि रुद्रावनम में बच्चों के लिए बाल वाटिका भी होगी, जिसमें मनोरंजन एवं खेलकूद के साथ खान-पान के लिए चौपाटी का मौजूद रहेगी। बीडीए पहले ही बरेली को भगवान राम को समर्पित रामायण वाटिका दे चुका है और अब सबकी नजरें दिल्ली-लखनऊ के मध्य शहर बरेली में बनने वाले ‘ रुद्रावनम’ पर रहेगी, जो नाथ नगरी में आध्यात्मिक एवं धार्मिक पर्यटन को गति देता नजर आएगा। सीएम योगी ने समीक्षा करते हुए ‘रुद्रावनम’ की प्रशंसा की है और इसे बेहतर गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।