नागरिक सुरक्षा कोर बरेली की ओर से आईएमए भवन में रक्तदान शिविर का किया आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम का नेतृत्व उपनियंत्रक राकेश मिश्र और डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ ने किया। उनके साथ डिविजनल वार्डन अंजय कुमार अग्रवाल, संजय पाठक, दिनेश यादव, और डिविजनल वार्डन आरक्षित शिवलेश पांडेय सहित तीनों डिवीजन के विभिन्न वार्डनों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
रक्तदान शिविर के दौरान लोगों को रक्तदान के महत्व और जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए इसे नियमित रूप से करने के प्रति जागरूक भी किया गया। आयोजन में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम ने रक्तदाताओं का परीक्षण कर उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम में उत्साह और सेवा भावना का माहौल देखने को मिला।