बरेली :किसान एकता संघ के पदाधिकारी बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। किसान नेता डॉ. रवि नागर ने बताया कि सत्र 2023-24 में अफीम की खेती के लिए 3232 लाइसेंस जारी किए गए थे, लेकिन सत्र 2024-25 में बरेली के अफीम अधिकारी द्वारा भेजी गई गलत रिपोर्ट के आधार पर 2962 लाइसेंस होल्ड कर दिए गए हैं।इस संबंध में किसान एकता संघ ने 7 जनवरी 2025 को भी जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को ज्ञापन भेजकर होल्ड किए गए सभी लाइसेंस नियमित करने की मांग की थी। किसान नेताओं ने बताया कि इस मुद्दे पर संघ के प्रतिनिधियों ने तत्कालीन अफीम अधिकारी से मुलाकात भी की थी। उस दौरान अधिकारियों ने कहा था कि किसानों द्वारा समय पर काम न करने के कारण लाइसेंस होल्ड किए गए हैं।लेकिन किसान नेता डॉ. रवि नगर का कहना है कि किसानों ने फरवरी 2024 में ही अफीम अधिकारी को सूचित कर दिया था कि मौसम की खराबी और बरसात के चलते अफीम की फसल को भारी नुकसान हुआ है। इस आपदा की जानकारी पूर्व में देने के बावजूद किसानों को आश्वासन दिया गया था कि जो भी अफीम उपजाई गई है, वह स्वीकार कर ली जाएगी और आपदा को ध्यान में रखते हुए बाकी मामलों में छूट दी जाएगी।किसान एकता संघ ने अफीम विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि वादा करने के बावजूद किसानों के 2962 लाइसेंस होल्ड कर दिए गए हैं, जिससे क्षेत्र के अफीम किसानों में भारी असंतोष है। संघ ने वित्त मंत्री से मांग की है कि किसानों के हित में जल्द से जल्द सभी होल्ड किए गए लाइसेंस को नियमित किया जाए, ताकि किसानों को नुकसान न उठाना पड़े।
© 2024 hindunewsofindia.com