प्रयागराज की हाई सिक्योरिटी नैनी जेल में बड़ा बवाल मच गया है! माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद, जो लंबे समय से हाई अलर्ट बैरक में बंद है, उसकी सेल से अचानक 1100 रुपये नकद बरामद हुए हैं। जी हां, जहां एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता वहां से रुपये मिलना सीधे जेल सिस्टम पर सवालिया निशान है।
मंगलवार को डीआईजी जेल ने खुद बैरक की तलाशी ली, और बुधवार रात तक डिप्टी जेलर कांति देवी और चीफ वार्डन संजय द्विवेदी को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि अली अहमद से न तो कोई मिलने आता है, न ही उसे छूट मिली है, फिर उसके पास नगदी कैसे आई – यही अब सबसे बड़ा सवाल बन चुका है। जेल प्रशासन ने विभागीय जांच शुरू कर दी है, लेकिन इतनी हाई सिक्योरिटी में कैश कैसे घुसा, यह रहस्य अब पूरे सिस्टम की नींद उड़ा रहा है।