बरेली के संजयनगर इलाके में कार के AC की खराब रिपेयरिंग की शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ गया। AC मैकेनिक और उसके साथी ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को मौके से पकड़ लिया है, जबकि उसका साथी फरार हो गया।
पूरा मामला
संजयनगर निवासी विकास सिंह ने शनिवार को हिंद टॉकीज के पीछे स्थित मैकेनिक मोहम्मद कादिर से अपनी कार का AC रिपेयर कराया था। रिपेयरिंग के बाद भी AC में दिक्कत बनी रही। रविवार को विकास दोबारा कादिर के पास पहुंचे और AC ठीक करने की बात कही।
इस पर कादिर गुस्से में आ गया और विकास से मारपीट करने लगा। इसी दौरान उसका एक साथी भी वहां पहुंचा और हमला करने लगा। देखते ही देखते कादिर के अन्य साथी भी इकट्ठा हो गए। हमले के दौरान कादिर ने जान से मारने की नीयत से विकास का गला दबाया।
विकास के साथ मौजूद यशवीर सिंह ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कादिर को दबोच लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।
पीड़ित का आरोप
विकास का कहना है कि कादिर थाने पहुंचने के बाद भी उसे धमकाता रहा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कादिर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।