बरेली के तहसील आंवला क्षेत्र में “एक नदी एवं एक झील” पुनर्जीवन अभियान के तहत लिलौर झील के पुनरोद्धार कार्य का शिलान्यास प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि यह पहल न केवल जल संरक्षण में मददगार होगी, बल्कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार जल संसाधनों के संरक्षण और सतत विकास को प्राथमिकता दे रही है।लिलौर झील के पुनरोद्धार से न केवल आसपास के क्षेत्रों में जलस्तर में सुधार होगा, बल्कि इससे जैव विविधता को भी बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीणों ने इस कदम के लिए सरकार का आभार जताया और उम्मीद जताई कि इस प्रयास से क्षेत्र में हरित क्रांति को बल मिलेगा।
© 2024 hindunewsofindia.com