बरेली। आवारा पशुओं का आतंक बरेली में थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को नवाबगंज में हुए दर्दनाक हादसे में भाजपा विधायक डॉ. एमपी आर्य के करीबी सर्राफा व्यापारी ब्रजपाल गंगवार की जान चली गई। बाइक से जरूरी काम को जा रहे व्यापारी को बीच सड़क साड़ ने रोंद डाला। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सर्राफा व्यापारी ब्रजपाल गंगवार (65) नवाबगंज कस्बे की गंगवार कालोनी के रहने वाले थे। वह रोज की तरह बाइक से काम पर जा रहे थे। ब्रजपाल गंगवार जैसे ही वह बिजोरिया रोड स्थित महाराज लॉन के पास पहुंचे, अचानक एक सांड ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से वे काफी दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत ही उनको अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी सांसें पहले ही थम चुकी थी।
अस्पताल में डाक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। ब्रजपाल गंगवार की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और दो बेटियां हैं। छोटा बेटा अमित आगरा से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। बरेली में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी है। राज्य के पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह का यह गृह जनपद भी है।