बरेली। गौतस्करी और गौवध की ताबड़तोड़ घटनाएं कर पुलिस-पब्लिक सबकी नींद हराम करने वाले बरेली के कुख्यात अपराधी जुबैर पाया के गुनाहों की विषबेल साफ होने लगी है। एसएसपी अनुराग आर्या की निगाहों में आने के बाद शातिर गौतस्कर को बरेली पुलिस ने ढंग से सबक सिखाकर पिछले दिनों जेल भेजा था। सलाखों के पीछे बंद गौतस्कर की काली कमाई से बनी करोड़ों की इमारत पर अब बीडीए का बुलडोजर दौड़ गया है। बदमाश जुबैर पाया के होटल व कोठी पर बुधवार को बरेली विकास प्राधिकरण का ‘पीला पंजा’ पड़ा तो कुछ ही देर में सब कुछ जमींदोज नजर आया।
बरेली के टॉप-10 अपराधियों में शुमार खतरनाक जुबेर उर्फ पाया के अवैध होटल व कोठी पर प्रशासन, पुलिस व बीडीए की टीमों ने अचानक बड़ी कार्रवाई की। बारादरी थाना क्षेत्र के शहमतगंज रोड पर स्थित अपराधी के अवैध होटल को ध्वस्त कर दिया गया। एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ पंकज श्रीवास्तव, बीडीए संयुक्त सचिव दीपक कुमार की अगुवाई में मौके पर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बीच कार्रवाई पूरी की गई। बीडीए अफसरों ने बताया कि जुबेर का होटल बिना किसी वैध नक्शा स्वीकृति के अवैध रूप से बनाया गया था। अनाधिकृत निर्माण को लेकर कई बार नोटिस जारी किए थे लेकिन किसी का जवाब नहीं मिला। जिसके नियमानुसार एक्शन लेते हुए अवैध निर्माण को गिरा दिया गया । पुलिस के मुताबिक, जुबेर उर्फ पाया लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है। उस पर गौवध, जानलेवा हमला, गैंगस्टर एक्ट, अवैध हथियार रखना, लूट की योजना बनाना, सरकारी कार्य में बाधा डालना और रंगदारी जैसे गंभीर धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
जेल से जमानत पर छूटने के बाद वह मुंबई चला गया था। कुछ दिन पहले ही वह बरेली लौटा और फिर से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया। गौवंशीय पशुओं का वह जानी दुश्मन था और मिलते ही गौतस्करी व वध की घटना कर देता था। सटीक सूचना पर पुलिस ने पिछले दिनों विकास भवन के पीछे से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के समय उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए थे। केस दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। उसके खिलाफ पुलिस गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई भी कर चुकी थी। खतरनाक अपराधी ने थाना बारादरी क्षेत्र में काली कमाई से करोड़ों की संपत्ति जुटाई थी। कायदे-कानून को ताक पर रखकर उसने आलीशान होटल भी खड़ा कर लिया था और अच्छी कोठी भी बना ली थी। प्रशासन और पुलिस की नजरों में चढ़ने के बाद बीडीए भी हरकत में आया और उसके अनाधिकृत होटल-घर पर बुलडोजर चला दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति का असर बरेली में लगातार दिखाई दे रहा है। एसएसपी बरेली अनुराग आर्या के निर्देशन में एसपी सिटी मानुष पारीक अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं। संवेदनशील बारादरी, इज्जतनगर क्षेत्र में सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी नजर आ रही है।