बरेली। मामूली बात पर बरेली में सड़क लड़ाई का मैदान बन गई। एक ही समुदाय के दो गुटों में खूनी संघर्ष की घटना थाना हाफिजगंज क्षेत्र की रिठौरा चौकी के पास हुई। पहले दुकान के सामने पानी छिड़कने को लेकर टकराव हुआ और फिर अगले दिन नमाज के बाद बुलाई गई पंचायत में दोनों गुटों के बीच जमकर मार-कुटाई हुई। एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर कूटा-पीटा गया। लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी सब चलते नजर आए। टकराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।
स्थानीय लोगों ने HNI को बताया कि रिठौरा कस्बे में हाफिजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाले एक व्यक्ति पुरानी बाइक बेचने का काम करता है। मुस्लिम समुदाय से जुड़ा वह शख्स दो दिन पहले अपनी दुकान के सामने पानी का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे रिठौरा कस्बे के रहने वाले उसी समुदाय के युवकों से उसका विवाद और मारपीट हो गई थी। युवकों ने अपने ऊपर पानी के छींटे पड़ने की बात कहकर विवाद किया था।
आसपास मौजूद लोगों ने उस समय समझा-बुझाकर मामला शांत कराया दिया था, लेकिन दोनों पक्षों में तनातनी जारी थी। बताया गया है कि स्थानीय लोगों ने अगले दिन दोनों पक्षों में समझौता कराने के लिए रिठौरा चौकी के पास एक जगह पर पंचायत बुलाई थी। भरी पंचायत में बातचीत के दौरान दोनों गुट फिर एक दूसरे के खून के प्यासे होकर आपस में भिड़ गए। लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी लेकर जिसे दो दिखा उस पर टूट पड़ा।
सड़क किनारे एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जाता रहा। जब तक खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, हमलावर वहां से भाग चुके थे। रिठौरा पुलिस चौकी के पास संघर्ष का वीडियो किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है। बरेली पुलिस प्रवक्ता ने X के जरिए जानकारी दी है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो