बरेली। पंचायत चुनाव तो अगले साल होने हैं मगर यूपी के जिला बरेली में दबंग-बाहुबली पहले से ही पुलिस के लिए सिरदर्द बने लगे हैं। बरेली में थाना बिथरी इलाके के टॉप-10 अपराधी संजीव पटेल ने चुनावी रंजिश के चलते जनसंपर्क कर रहे विरोधी खेमे के पूर्व प्रधान धनपाल पटेल पर हमला बोल दिया। जमकर मारपीट की गई। गोलिया चलाई गईं। जानलेवा हमले में कई लोग घायल हो गए। पूर्व प्रधान धनपाल की हालत गंभीर है। घटना के बाद से हमलावर प्रधानपति संजीव पटेल व उसके साथ के लोग फरार हैं, लेकिन आगे और बड़ी अनहोनी की आशंका से गांव के लोग दहशत में नजर आ रहे हैं। पुलिस केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुटी है।
बरेली का बिथरी चैनपुर इलाका धनबल-बाहुबल की राजनीति और एक से बढ़कर एक बर्चस्व वाली चुनावी लड़ाइयों के लिए चर्चित माना जाता है। 2026 में होने वाले चुनावी मोर्च को लेकर तैयारियां तो बरेली के हर गांव में चल रही हैं, मगर बिथरी चैनपुर के भूड़ क्षेत्र में कहानी कुछ ज्यादा ही कशमकश व पेंचीदा दिखाई दे रही है। बुधवार रात थाना बिथरी के पुरनापुर गांव में हुआ खून-खराबा भी हार-जीत की जटिल चुनावी राजनीति से जुड़ा बताया जा रहा है।
घटनाक्रम के अनुसार, पुरनापुर गांव के पूर्व प्रधान धनपाल पटेल अपने समर्थकों के साथ शाम के समय अपने समर्थक व परिवार के लोगों के साथ गांव के एक हिस्से में जनसंपर्क करने निकले थे। अचानक गांव की प्रधान प्रभा पटेल के दबंग पति संजीव पटेल ने साथियों के साथ मिलकर पूर्व प्रधान धनपाल पटेल पक्ष को घेरकर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से पूर्व पक्ष को बचने का भी मौका नहीं मिला। हमलावरों ने पूर्व प्रधान धनपाल पटेल को मरणासन्न कर दिया। उनका सिर फाड़ दिया। फायरिंग में उनके साथ मौजूद देवेन्द्र पटेल उर्फ गुड्डू, जसवंत सिंह राना घायल हो गए।
घायल पूर्व प्रधान धनपाल पटेल को बरेली में मिनी बाईपास स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सिर में गंभीर चोट होने से उनकी हालत नाजुक बताई गई है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि मौजूदा प्रधान प्रभा पटेल का आरोपी पति संजीव पटेल दबंग एवं अपराधिक प्रवत्ति का है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में तमाम केस दर्ज चल रहे हैं। संजीव पटेल थाना बिथरी के टॉप-10 अपराधियों में से एक है। वहीं, पीड़ित धनपाल पटेल के परिवार में कई बार प्रधानी रह चुकी है। धनपाल पटेल भी प्रधान रहे हैं। पिछले चुनाव में वह संजीव पटेल की पत्नी प्रभा पटेल के मुकाबले शिकस्त खा बैठे थे।
इस बार धनपाल पटेल फिर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी वजह से संजीव पटेल उनसे रंजिश मानता है। पहले भी वह चुनावी रंजिश में गांव के अंदर उत्पात, जानलेवा हमले की घटनाएं कर चुका है। पुरनापुर गांव में प्रधान की कुर्सी पर कब्जा जमाने को संजीव पटेल व धनपाल पटेल अभी से पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व प्रधान धनपाल पटेल रात में अपने साथ के लोगों के साथ जनसंपर्क में निकले थे तो दबंग प्रधान पक्ष के लोगों के साथ संजीव पटेल ने हमला बोल दिया। घायलों ने बताया कि हमलावर अवैध हथियारों से लैस थे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए वहां आ धमके। घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
प्रधान पति संजीव पटेल की दबंगई का इतिहास पुराना
पुरनापुर गांव के प्रधानपति संजीव पटेल की दबंगई के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। अवैध खनन को लेकर भी उसका नाम सुर्खियों में रहा है। पुलिस पर भी हमले की घटना भी चर्चा में रही है। पूर्व में बरेली बड़ा बाईपास पर लखनऊ जा रहे देवबंद विधायक ब्रिजेश सिंह और एडीजी वीके मौर्या के रिश्तेदारों की गाड़ी में संजीव पटेल की ट्रेक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद संजीव पटेल गुट ने कार सवार लोगों को धमकाया था। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी घटना कर डाली थी। हमलावरों ने दरोगा-सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की थी। इस मामले में पुरनापुर निवासी संजीव पटेल, उसके भाई हाकिम व सुरेन्द्र के खिलाफ जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा डालने, लोकरक्षक से अभद्रता करने जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। उस मामले में संजीव पटेल, हाकिम और सुरेन्द्र गिरफ्तार हुए थे। संजीव पटेल ने अब गांव के पूर्व प्रधान धनपाल पटेल पर जानलेवा हमला कर अपनी दबंगई का नमूना फिर पुलिस के सामने रख दिया है। ऐसी हालत में आगे चुनाव में पुरनापुर के अंदर क्या होगा, यह सोचकर लोग खौफ में आ रहे हैं !