बरेली जिले में ड्रोन गैंग को लेकर उड़ाई जा रही अफवाहों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। अब तक 182 ड्रोन जब्त किए जा चुके हैं, जबकि बिना अनुमति ड्रोन संचालन करने वालों के खिलाफ छह मुकदमे दर्ज कर 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का स्पष्ट कहना है कि जिले में बिना इजाजत कोई भी ड्रोन उड़ता मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अब ड्रोन संचालकों का वेरीफिकेशन भी करा रही है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। जरूरत पड़ी तो गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
नेपाल युवती से मारपीट मामले में भी कार्रवाई तेज
वहीं, ड्रोन गैंग की अफवाह फैलाकर नेपाल की एक युवती को खंभे से बांधकर पीटने के मामले में भी पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
ग्राम पहरियों की मदद से अफवाहों पर लगाम
पुलिस अब गांवों में अफवाहों को रोकने के लिए ग्राम पहरियों की भी मदद ले रही है। जगह-जगह चौकीदारों व ग्राम प्रहरी दल को सतर्क किया गया है, ताकि कोई भी झूठी सूचना फैलाने की कोशिश न कर सके।
एसएसपी की अपील: मारपीट न करें, अफवाहों पर भरोसा न करें
एसएसपी अनुराग आर्य ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति को देखकर खुद कार्रवाई न करें। न ही किसी के साथ मारपीट करें। कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, पुलिस जांच कर जरूरी कार्रवाई करेगी।